रेलयात्रियों को कुछ दिन सीट के लिए ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। जनता और उज्जैनी एक्सप्रेस पहले से कैंसिल है। ऐसे में कुछ और ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की दिक्कत और बढ़ेगी।
इंदौरी एक्सप्रेस 28 और 29 फरवरी को रद्द रहेगी। चेन्नई एक्सप्रेस 29 फरवरी को देहरादून नहीं आएगी। यह ट्रेन दो मार्च को देहरादून से भी रवाना नहीं होगी। जबकि छह मार्च को यह ट्रेन देहरादून से जाते वक्त वाया टपरी से शामली होकर जाएगी। नियमित रूट देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद से होकर नहीं जाएगी।
इंदौरी एक्सप्रेस 28 और 29 फरवरी को रद्द रहेगी। चेन्नई एक्सप्रेस 29 फरवरी को देहरादून नहीं आएगी। यह ट्रेन दो मार्च को देहरादून से भी रवाना नहीं होगी। जबकि छह मार्च को यह ट्रेन देहरादून से जाते वक्त वाया टपरी से शामली होकर जाएगी। नियमित रूट देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद से होकर नहीं जाएगी।
कोच्चुवेली एक्सप्रेस भी देहरादून नहीं आएगी
एक मार्च को कोच्चुवेली एक्सप्रेस देहरादून नहीं आएगी। दो मार्च को यह ट्रेन देहरादून से भी रवाना नहीं होगी। इसी तरह, उपासना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 फरवरी को देहरादून नहीं आएगी और न यहां से रवाना होगी।
स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि फरीदाबाद से निजामुद्दीन स्टेशन की चौैथी लाइन के कार्य और मुजफ्फरनगर से देवबंद स्टेशन के बीच होने वाले डबल लाइन कार्य के चलते इन ट्रेनों को री-शेड्यूल किया है।
स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि फरीदाबाद से निजामुद्दीन स्टेशन की चौैथी लाइन के कार्य और मुजफ्फरनगर से देवबंद स्टेशन के बीच होने वाले डबल लाइन कार्य के चलते इन ट्रेनों को री-शेड्यूल किया है।