रुड़की। सती मोहल्ला के एक व्यक्ति से 23 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ठगी के इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। फिलहाल, पुलिस इसमें शामिल एक अन्य आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बताया कि सती मोहल्ला निवासी इस्लाम वारसी ने 25 मई 2019 को मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया गया था कि उसके पास केपी आहूजा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया था। उसका कहना था कि वह कोल इंडिया एंड वेंटज पब्लिक ऑफर कंपनी से बोल रहा है। उसने झांसा देते हुए कहा था कि उनकी कंपनी शेयर मार्केट से जुड़ी है। उनकी कंपनी में रकम लगाने पर उन्हें दोगुनी रकम मिलेगी।
उसकी बातों में आकर इस्लाम वारसी ने दिए गए बैंक खाते में 23 लाख 34 हजार रुपये की रकम जमा कराई थी। बाद में पता चला कि जिस नाम से फोन आया था वह फर्जी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की थी। पुलिस ने प्रिय रंजन को 31 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उससे की गई पूछताछ में अन्य कई नाम सामने आए थे। जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर ही थी। मामले की जांच कर रहे विवेचक बारू सिंह चैहान की जांच पड़ताल में राहुल निवासी सी ब्लॉक, 216 हरिनगर, पार्ट-2 विस्तार थाना, जैतपुर, नई दिल्ली का नाम सामने आया। पुलिस टीम ने राहुल को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस सोमवार को उसे लेकर रुड़की कोतवाली पहुंची। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी महमूद मेंहदी और फहीम की तलाश जारी है। दोनों आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।